इस लेख में हम देखेंगे VPN क्या होता है?,VPN काम कैसे करता है?,VPN Protocol क्या है? और VPN किसे Use करना चाहिए....

VPN KYA HAI?

What is VPN

आज के समय में अगर आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपने VPN का नाम जरूर सुना होगा। क्योंकि आजकल यह काफी इस्तेमाल किया जाता है। और जब भी Internet पे आपकी सुरक्षा की बात होती है, तो वहाँ VPN का नाम जरूर आता है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि आखिर ये VPN होता क्या हैVPN काम कैसे करता है? और VPN क्यों इतना जरूरी है? अगर आपको ये नहीं पता तो कोई बात नहीं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसी के बारे में बतलाने वाले हैं। तो आइए देखते हैं कि VPN Kya hai? ये क्यों जरूरी है? और VPN कैसे इस्तेमाल करें? और सबसे Best VPN Services कौन-कौन हैं?

VPN

पिछले कुछ सालों से Internet का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। और कई सेवाऐं जैसे - पैसों का लेन-देन, खरीददारी, बैंकिंग, व्यवसाय और ट्रेडिंग जैसी कई सेवाऐं Online हो गई है। ऐसे में चोर-लुटेरे भी इंटरनेट पर गए हैं। और Online ठगी को अपना नया व्यवसाय बना लिया है। साथ ही ठगों के द्वारा Online ठगी के नए - नए  तरीके खोज लिए गय हैं| इसीलिए आज के समय में Online Security और Privacy एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसलिए इस समस्या के समाधान के तौर पर कुछ उपाय खोजे गए हैं। जिनमें से एक VPN है।

VPN क्या है?

What is VPN

VPN ((Virtual Private Network)) एक ऐसी Network Technology है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का कार्य करती है। तथा User की वास्तविक Location और Identity को छुपाने में सहायता करती है। VPN  आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखता है। और आपके Data को Hack होने से बचाता है। साथ ही आपको Restricted सेवाओं और वेबसाइटों तक पहुंचने मदद करता है। जिससे आपके Freedom of internet के अधिकारों की रक्षा होती है।

VPN काम कैसे करता है ?

How does VPN work

जब हम अपने Browser में किसी भी Website का URL डालकर उसे सर्च करते हैं। तो सबसे पहले हमारा Request हमारे ISP (Internet Service Provider) के पास जाती है। जहाँ हमारी Online Identity, Device ID, Location और Data Request जैसे तमाम Details चेक किया जाता है। और उसके बाद हमें उस website के Server से जोड़ा जाता है। उसके बाद हमारे और उस Website के बीच जो भी Data का आदान-प्रदान होता है, वह सब ISP के जरिए ही होता है। ऐसे में हमारा कोई भी Data गोपनीय नहीं रह पता है। इसके अलावा हमारा Network भी पूरी तरह Secure नहीं रहता है। जिसके कारन हर पल Data चोरी होने का खतरा बना रहता है। साथ-साथ Restriction भी एक बड़ी समस्या बन जाती है। जो हमें Blocked Websites को Access करने से रोक देती है। तथा हमें Freedom, Privacy और Security जैसी तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसलिए इन सारी समस्याओं के समाधान के तौर पर हम VPN का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि VPN की कार्यप्रणाली बिल्कुल अलग होती है।

 

अगर हम अपने Smartphone या Computer के माध्यम से किसी भी Website को खोलते हैं। तो जैसे हि हम उस Website  का URL अपने Browser में टाईप करके Search करेंगे। तो हमारी Request सीधे VPN Server के पास जाएगी। और हमारे फोन से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा, वह पूरी तरह Encrypted होगा। और एक Secure Tunnel के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही हमारी Online Identity बिल्कुल Secret रहेगी। क्योंकि Data Traffic हमारे Smartphone या Computer की बजाय VPN Server से भेजा जाएगा। और जैसे ही हमारा data VPN Server के पास पहुंचेगा , वह Decrypt हो जाएगा। जिसके बाद VPN हमारी Request को Website के Server पर भेजदेगा। और वहाँ से जवाब प्राप्त करके उसे वापस Encrypt कर देगा। और अपने सुरक्षित कनेक्शन के माध्यम से हमारे Smartphone या Computer पर भेज देगा। और हमारे फोन में जो VPN Software होगा, वह उस डाटा को Decrypt कर देगा। ताकि हम उसे पढ़ सकें। इस तरह हमारे ISP को कभी पता नहीं चलपायेगा की हमने कोनसी Website को खोला और वहाँ क्या-क्या Activities की|

VPN Protocol क्या है?

VPN Protocol नियमों का समूह है, जिससे VPN Client और VPN Server के बीच संपर्क (Connection) स्थापित किया जाता है। जिससे VPN Client और VPN Server के बीच Data का आदान प्रदान सुरक्षित रूप से हो सके। वर्तमान में VPN Service Providers द्वारा इन VPN Protocols का इस्तेमाल किया जा रहा है| :- PPTP, SSTP, L2TP/IPSec, IKEv2 / IPSec, IPSec, OpenVPN, SoftEther 3 Wireguard.

VPN किसे Use करना चाहिए?

जो लोग Online Banking, Trading, Cryptocurrency, Government Agency, Security Firm, Data Center जैसे काम करते हैं। तो उन्हें VPN जरूर इस्तेमाल करना चाहिए | तथा Internet पर Browsing के दौरान अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं। या  Blocked Websites को Access करना चाहते हैं, तो आपको VPN जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आप Normal Browsing या हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए Internet का इस्तेमाल करते हैं, तो VPN आपके लिए उतना ज्यादा जरूरी नहीं है।

VPN के फायदे

User के Point of view से VPN के अनेक फायदे हैं। जिनमे से मुख्य  5 फायदे इस प्रकार हैं |  Top 5 Advantages of VPN

  1. Privacy
  2. Security
  3. high performance
  4. Bypass restriction
  5. freedom of internet

Best VPN Services

आज के समय में मार्केट में बहुत सारे Free VPN और Paid VPN Services  उपलब्ध है, जिनमे से Top 10 VPN Services इस प्रकार हैं |

  1. Express VPN
  2. Nord VPN
  3. SurfShark
  4. CyberGhost
  5. IPVanish
  6. Proton VPN
  7. PrivateInternetAccess
  8. Hotspot Shield
  9. Private VPN
  10. Vypr VPN

जहां तक हो सके Paid VPN Service का इस्तेमाल करें |और Free VPN Service को Ignore करें क्योंकि Free VPN Service आपको पूरी Features नहीं देती हैंइसके अलावा आपकी Privacy को खुद चुरा लेती हैं | जहाँ तक हो सके इससे बचें तथा Paid VPN Service और एक अच्छी VPN Service का चुनाव करें |

Axact

OneNews

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment: