What is SSL Certificate ?
इस लेख में हम देखेंगे SSL Certificate kya hota hai ? SSL Certificate के उपयोग | SSL Certificate के कितने प्रकार हैं ? HTTP क्या है ? HTTPS क्या है ? HTTP और HTTPS में क्या अंतर है ? SSL Certificate कहाँ से खरीदें ?
SSL Certificate क्या होता है ?
जब भी हम किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो हमें ऊपर की ओर एड्रेस बार में एक ताले नुमा संरचना दिखाई पड़ती है और जब हम उसपे क्लिक करते हैं तो हमें कनेक्शन इस सेक्यूर लिखा या नॉट सेक्यर लिखा दिखाई पड़ता है, ऐसा SSL Certificate की उपस्थिति तथा अन उपस्थिति में होता है|
SSL (Secure Sockets Layer) एक encryption protocol होता है जो इन्टरनेट में इस्तेमाल किया जाता है. ये protocol internet , browser और websites के बिच एक सुरक्षित कनेक्शन प्रदान करता है जो Internet users को अनुमति देता है की वो अपने private data का आदान प्रदान website के साथ सुरक्षित रूप से कर सके |
हर Website का unique SSL Certificate होता है |
अगर वेबसाइट के ऊपर एड्रेस बार पे ताले नुमा संरचना बना हुआ है तो इसका मतलब होता है की ओ वेबसाइट का कनेक्शन सिक्योर है और आप जो डाटा उस वेबसाइट से आदान प्रदान करेंगे ओ एन्क्रिपटेड होगा और उसे कोई और देख नहीं सकता ऐसी वेबसाइट का URL https (Hypertext Transfer Protocol Secure) से शुरू होता है|
तथा जिन वेबसाइट पे ये संरचना नहीं बानी होगी उस वेबसाइट का कनेक्शन सिक्योर नहीं होगा उन वेबसाइट से आप जोभी डाटा का आदान प्रदान करोगे उसे आसानी से हैक किया जा सकता है और देखा जा सकता है इन वेबसाइट का URL http (Hypertext Transfer Protocol) से शुरू होता है |
वर्तमान में तीन प्रकार के SSL Certificate उपलब्ध हैं।
1. Extended Validation (EV SSL)
Ø यह SSL आपकी business के लिए बनाया गया है जो वेब ब्राउज़र के address bar को ग्रीन करने के साथ साथ आपका businesss नाम भी दिखता है. ये एक highly recognized और encrypted SSL certificate है|
2. Organization Validated (OV SSL)
Ø इसका प्रयोग business को verify और सुरक्ष्या प्रदान करने के लिए किया जाता है. इससे costumerको एक secure और verified वेबसाइट प्राप्त होता है|
3. Domain Validated (DV SSL)
Ø ज्यादातर ब्लॉगर और छोटे मोटे वेबसाइट इसका इस्तिमाल करते है. यह एक medium लेवल की सुरक्ष्या प्रदान करता है|
SSL कहाँ से खरीदें?
SSL मुहैया करने की service बहुत सारे बड़े companies प्रदान करते हैं उनमे से कुछ कम्पनियाँ हैं - GoDaddy, BigRock, HostGator etc.
तथा कुछ वेबसाइट मुफ्त में SSC की सर्विस प्रदान करती हैं जो इस प्रकार हैं| Let’s Encrypt
Post A Comment: